– अकोढ़ी दुबे में कोरोना मरीज मिलने के बाद सतर्क हुआ प्रशासन जालौन। अकोढ़ी दुबे में कोरोना मरीज मिलने के बाद सतर्क हुए प्रशासन ने सोमवार को नगर की कंजर कालोनी में कोरोना के नमूने लिए। पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने तोपखाना मोहल्ले में दर्जन भर लोगों के नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजेे।
बीते शुक्रवार को ग्राम अकोढ़ी दुबे में एक महिला कोरोना पाजीटिव मिली थी जो इलाज के लिए स्थानीय एक महिला डाक्टर के यहां आई थी। तहसील क्षेत्र में कोरोना पाजीटिव महिला के मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है जिसके चलते नगर में रेंडम चेकिंग शुरू की गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस टीम के साथ पुलिस व प्रशासनिक टीम तोपखाना स्थित कंजर कालोनी पहुंची जहां टीम को देखकर लोग दहशत में आ गए और तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। टीम ने बताया कि अभी नगर में कोई कोरोना पाजीटिव नहीं मिला है। एसएसआई आनंद कुमार ने बताया कि रेंडम चेकिंग के तहत टीम मोहल्ले में आई है जिसके बाद लोगों की जिज्ञासा शांत हुई। टीम ने कंजर कालोनी में रहने वाले बारह लोगों के नमूने लेकर उन्हें कोरोना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। बता दें इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक टीम ने अकोढ़ी दुबे गांव के बाइस व्यक्तियों समेत प्राइवेट नर्सिंग होम व पैथोलाजी लैब के कर्मचारियों के उनतीस नूमने जांच के लिए भेजे थे।