– गेहूं बेचकर सामान खरीदने बाजार आया था कदौरा/जालौन। नगर के बाजार में सामान की खरीददारी करने आए गरीब किसान की अज्ञात बाइक सवारों द्वारा टप्पेबाजी करते हुए जेब काट ली गई व उसे बाइक से उतारकर फरार हो गए। जानकारी होने पर पीडि़त द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम नाका निवासी वृद्ध किसान रामजीवन द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि वह सोमवार को गेहूं बेंचकर घर गृहस्थी का सामान सामान खरीदने कदौरा बाजार आया था तभी अज्ञात बाइक सवारों ने उसे गुमराह करते हुए चतेला रोड का रास्ता पूछते हुए उसको बाइक पर बैठा लिए कि रास्ता बता दो। वृद्ध इनकार करता इससे पहले ही उक्त बाइक सवार दोनों युवक किसान को बाइक पर बैठाकर थाने रोड की तरफ जाने लगे एवं रास्ते में ही उसकी जेब काटकर सत्ताइस सौ रुपए पार कर दिए एवं कुछ दूर जाने के बाद दोनों युवक वृद्ध को बाइक से उतारकर फरार हो गए। शक होने पर किसान ने अपनी जेब मे हाथ डाला तो रुपए गायब थे जिस पर किसान ने युवकों को यहां वहां ढूंढा लेकिन कोई जानकारी न होने पर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वृद्ध ने बताया कि वह गल्ला बेचकर बाजार आया था उस पर भी टप्पेबाजों ने उसे शिकार बना लिया। नगर में सक्रिय गैंग आए दिन भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। कुछ दिन पहले भी जीआईसी के शिक्षक की जेब काटकर उन्नीस हजार रुपए की चपत लगाई थी।