– कहीं कार टकराने से दुल्हन हुई घायल तो कहीं मां बेटी को आई चोटें कदौरा/जालौन। सोमवार को कदौरा क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। कहीं वापस लौट रही बारात की की कार खड़े ट्रक से टकराने से दुल्हन बुरी तरह घायल हो गई तो कहीं साइकिल सवार के साइकिल लहराने से बाइक पर जा रही मां बेटी घायल हो गई। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां से एक दस वर्षीय बालिका समेत लोगों को गंभीर हालत में तीन लोगों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम चतेला से मिजाजी पुत्र दीनदयाल की बारात राठ क्षेत्र गई थी। रविवार की शाम विदा कराकर लौटने पर निज ग्राम से पूर्व कदौरा क्षेत्र में उक्त दूल्हे की कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे गाड़ी में सवार परिजन व दूल्हा दुल्हन चुटहिल हो गए जिनमें गंभीर रूप से घायल दुल्हन संध्या (20 वर्ष) मिजाजी को आनन फानन में सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। मिजाजी द्वारा बताया गया कि चालक द्वारा कार को अनियंत्रित तरीके से चलाया जा रहा था जिसे कई बार रोका भी गया लेकिन न मानने पर उक्त घटना हो गई। उपचार करवाने के बाद परिजनों द्वारा वाहन चालक के खिलाफ शिकायत करने की बात कही गई। वहीं दूल्हे की कार में सवार दूल्हा व अन्य परिजन भी चुटहिल हुए जिन्होंने अपना प्राथमिक उपचार करवाया। वहीं थाना कदौरा क्षेत्र में हाइवे पर ग्राम परौसा निवासी रामकुमार पुत्र गोटी अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर गांव से उरई जा रहा था तभी कदौरा से आगे हाइवे पर अज्ञात बोलेरो चालक ने लापरवाही व तेज गति से बाइक में टक्कर मार दी एवं मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार रामकुमार (48 वर्ष) व उसकी पत्नी श्यामवती (42 वर्ष) व युवक हरिओम निवासी परौसा गंभीर रूप से घायल होकर खाई में जा गिरे। राहगीरों ने बचाव करते हुए एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां रामकुमार की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। उधर थाना कदौरा क्षेत्र में सोमवार की शाम ग्राम चतेला के समीप जलालपुर की ओर से आ रही बाइक सवार साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में खाई में जा गिरे जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। बाइक चालक नमन पुत्र सुरेश निवासी कालपी द्वारा बताया गया कि वह अपनी मां वीरों व बहन दामिनी (10 वर्ष) को रिश्तेदारी कुपरा से लौटकर कालपी लेकर जा रहा था तभी ग्राम चतेला के समीप एक युवक द्वारा अचानक सडक़ पर साइकिल लहरा देने से वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। बच्ची दामिनी के गहरी चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। उधर थाना कदौरा क्षेत्र में जोल्हूपुर हाइवे पर सोमवार को जोल्हूपुर से अपने घर ग्राम मरगायां लौट रहे बाइक सवार गोविंद सिंह (40 वर्ष) पुत्र पोखर सिंह लोडर की टक्कर से घायल हो गए। वहीं उनके अन्य साथी प्रेमनारायण को भी हल्की चोट आ गई जिन्हें आनन फानन सीएचसी ले जाया गया। घायल के साथी द्वारा बताया गया कि वह लोग अपनी बाइक पर सवार होकर जोल्हूपुर से गांव आ रहे थे तभी ग्राम सुजानपुर के पास पीछे से आ रही लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी व लोडर चालक मौके से फरार हो गया। घायल द्वारा दुर्घटनकारी लोडर चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।