माधौगढ़/जालौन। कोरोना महामारी के चलते पुलिस पर दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर अपराधों को रोकने की जिम्मेदारी है तो दूसरी ओर कोरोना से लोगों को सुरक्षित करना है जिसके लिए पुलिस को दिन रात जीजान से जुटना पड़ता है। इसी कारण लिए माधौगढ़ इंस्पेक्टर लोगों के बीच पहुंचकर जहां मास्क देने का काम करते हैं तो गैरजिम्मेदारों से जुर्माना वसूलने में भी कोई कसर भी नहीं छोड़ते।
माधौगढ़ इंस्पेक्टर सुनील यादव बैंक में, वाहन चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को अपनी ओर से मास्क देकर उन्हें सुरक्षित रहने के तरीके समझाते हैं और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर आने की सलाह देते हैं लेकिन युवाओं और लापरवाही करने वालों को बख्शा भी नहीं जाता। लापरवाही पर उनसे जुर्माना वसूला जाता है। नतीजतन कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग और बिना मास्क लगाए लोगों की चेकिंग में एक लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया। रुटीन तरीके से बैंक, वाहन चेकिंग, बिना मास्क लगाए लोगों की चेकिंग और बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन कराना पुलिस की ड्यूटी बन चुकी है जिसके चलते इंस्पेक्टर सुनील यादव के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने कोरना महामारी के दौरान बिना मास्क लगाए लोगों की चेकिंग में 50600 व वाहन चेकिंग के दौरान 92600 की जुर्माना राशि वसूल की। वसूल की गई 143200 की जुर्माना राशि को सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया है। इंस्पेक्टर सुनील यादव ने कहा कि महामारी के दौरान लापरवाही करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।