– जनपद में कोरोना के 44 एक्टिव केस मौजूद, अब तक 120 मरीज हुए ठीक एवं 8 की हुई मौत उरई/जालौन। जनपद जालौन में लगातार कोरोना के संक्रमित मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं जिसके चलते प्रशासन के माथे पर चिंताओं की लकीर खिचती की जा रही है। जबकि जिला प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरीके से मजबूती के साथ लगी हुई है फिर भी इन केसों का आना एक चिंता का विषय है जिसके चलते आज दिन सोमवार 29 जून 2020 को जनपद जालौन में 4 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले जिसकी वजह से अब तक जनपद में कुल मरीजों की संख्या 172 हो गई जिसमें 120 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को जा चुके लेकिन वहीं 8 मरीजों की मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में एक और कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। साथ ही ग्राम कैलिया विकास खंड नदीगांव का एक व्यक्ति जो कि गुजरात से आया था जिसने अपनी सेंपलिंग मेडिकल कॉलेज झांसी में कराई थी आज उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा मोहल्ला बघौरा उरई के एक व्यक्ति झाँसी इलाज कराने हेतु गए थे जिनकी 28 जून को झाँसी में मौत हो गई जिसके उपरांत उनकी कोरोना की जांच कराई गई जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा जनपद में निरंतर पूल टेस्टिंग प्रक्रिया चल रही है जिसमें इलाहाबाद से आई हुई एक महिला जोकि मोहल्ला मातापुरा उरई की निवासिनी है जिनकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। इस प्रकार जनपद में आज 29 जून को 4 नए केस सामने आए। इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 172 हुई जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की गई।