लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खनन के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार देर रात खनन के विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक को गंभीर चोट आई है। मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है। अर्जुनगंज के महिलापालखेड़ा निवासी सूरज यादव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वज किराये पर डंपर व जेसीबी चलवाता है। इसी रंजिश में शनिवार की रात आठ बजे उसे अपनी स्विफ्ट कार से वापस घर जाते समय मिर्जापुर सरसवा निवासी विनोद यादव व चढ़ाई का पुरवा, अहिमामऊ निवासी लल्ला उर्फ उदय यादव ने अपने 15 अन्य साथियों के साथ मिलकर एचसीएल के गेट नंबर तीन के पास लोहे की रॉड व ईंट-पत्थरों से हमला कर बुरी तह घायल कर दिया। उसकी गाड़ी भी तोड़ दी व अधमरा समझकर हमलावर भाग निकले। पीड़ित के अनुसार एक दिन उसके भाई मोहित यादव पर भी हमला करने का प्रयास किया गया था। घटना की सूचना पाकर डीसीपी दक्षिणी रईस अख्तर ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की व मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।