– संवासिनी गृह में 57 पॉजिटिव केस निकलने के बाद मचा था हड़कंप कानपुर। स्वरूप नगर स्थित राजकीय संवासिनी गृह में कोरोना कैसे फैला इसका जवाब पुलिस.प्रशासन को मिलकर देना होगा। शासन की तरफ से पूरे मामले में जवाब मांगा गया है। अधिकारी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहे है। अधिकारियों के मुताबिक अब तक की जांच में सामने आया है कि मुख्य रूप से वहां के एक गार्ड से कोरोना फैला है। दूसरा तथ्य यह है कि बाहर से कई प्रकार की खाद्य सामग्री और सब्जियों से भी इसके फैलने की संभावनाएं हैं। संवासिनी गृह में 57 पॉजिटिव केस निकल आने के बाद राज्य महिला आयोग और राज्य बाल संरक्षण आयोग हरकत में आ गया। जांच के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी और सहायक अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा शासन ने अफसरों से सवाल किया कि वह इस बात की जानकारी दें कि संवासिनी गृह में कोरोना कैसे फैला। एसपी पश्चिम ने बताया कि अब तक की जांच में यही सामने आया है कि संवासिनी गृह में एक गार्ड कार्यरत था जिसका हैलट आना जाना था। वहीं पहले पॉजिटिव निकला और उसके बाद एक के बाद एक वहां रहने वाली बालिकाएं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई। इसके अलावा गृह में सब्जियां दूध आदि खाद्य सामग्रियां भी आई थीं। उससे भी कोरोना फैलने की आशंका जताई गई है। शासन को जवाब भेजा गया है