उत्तर प्रदेशबड़ी खबरमहोबाराजनीति

30 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा की तीन ग्राम समूह पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे – जिलाधिकारी

महोबा/सन्दीप गुप्ता। जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने कैम्प कार्यालय में अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक करते हुए बताया कि 30 जून को अपरान्ह 12 बजे मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद झांसी में पाइप पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है।
इस दौरान मा० मुख्यमंत्री जी झांसी शिलान्यास स्थल से ही जनपद महोबा की तीन ग्राम समूह पेयजल परियोजनाओं क्रमशः लहचूरा बांध से संचालित लहचूरा- काशीपुरा, अर्जुन सागर बांध से संचालित सलैया- नत्थूपुरा-अकठौन्हा एवं चन्द्रावल बांध से संचालित होने वाली शिवहार-कमलखेड़ा का शिलान्यास करेंगे। वहीं जनपद महोबा में काशीपुरा, अकठौन्हा,शिवहार में मा० सांसद, मा० विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्षा आदि जनप्रतिनिधिगण भूमि पूजन करेंगे।
डीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम को दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा, जिसके लिए काशीपुरा, अकठौन्हा, कमलखेड़ा, खन्ना एवं बरांय में पांच ओवी वैन की व्यवस्था की जाएगी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मा० मुख्यमंत्री ग्रामीण लोगों से संवाद कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बंध में फीडबैक भी प्राप्त करेंगे। उक्त कार्यक्रम का प्रसारण डीडी यूपी पर टीवी के माध्यम से उक्त तीन परियोजनाओं के अंतर्गत आने वाले लगभग 228 ग्रामों में दिखाया जाएगा।इसके लिए सम्बन्धित प्रधान टीवी आदि की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर कराएंगे।
बैठक में डीएम ने एसडीएम, बीडीओ, डीपीआरओ आदि को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सम्बन्धित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करालें ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। बैठक में एडीएम आरएस वर्मा, डीडीओ आर एस गौतम, उक्त कार्यक्रम के नोडल के बी त्रिपाठी, एसडीएम सदर राजेश यादव, एसडीएम चरखारी राकेश कुमार, एसडीएम कुलपहाड़ मो अवेश, डीएसओ एसपी शाक्य, प्रभारी एनआईसी योगेंद्र परिहार, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित समस्त बीडीओ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button