अब तक 32 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर पहुंचे, 2 ने गंवाई जान
कस्बा और तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए ये खबर सुकून देने बाली हो सकती है कि पिछले कई दिनों से जिले के बुहान बने नगर व देहात के तमाम कोविड संक्रमित ठीक होकर घरों को लौट रहे हैं जिसके चलते एक्टिंव केसों की संख्या लगातार घट रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक पूरे तहसील क्षेत्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा भले ही 67 पर जा पहुंचा है जिसमें कस्बे में संक्रमितों की संख्या 48 और गांवों में 19 है लेकिन इनमें से लगभग आधे यानी 32 लोग कोरोना को मात देकर अपने अपने घरों में लौट आए हैं। दुखद पहलू यह है कि दो कोरोना संक्रमितों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस प्रकार अब तहसील में एक्टिव मामले 33 बचे हैं। एसडीएम अशोक कुमार ने बताया है कि कस्बे के 16 और गांवों के 14 लोग ठीक होकर वापिस लौट आए हैं।