– एलटी (राजकीय) परीक्षा में चयनित बेरोजगारों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधयों को शीघ्र नियुक्ति के लिए दिया ज्ञापन कोंच/जालौन। दो वर्ष का लंबा समय गुजर जाने के बाद भी एलटी ग्रेड में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां नहीं मिलने से मायूस इन बेरोजगारों ने अब जनप्रतिनिधियों की शरण पकड़ी है ताकि वे शासन में पैरवी कर उनकी नियुक्तियों का रास्ता साफ करें। रविवार को एक प्रतिनिधि मंडल विधायक मूलचंद्र निरंजन और जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह निरंजन से मिला और अपनी समस्या बताते हुए उन्हें ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 29 जुलाई 2018 को 10768 पर राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की परीक्षा विभिन्न जिलों में संपन्न कराई गयी थी। लंबे संघर्षों और कई धरनों के बाद 13 विषयों का परिणाम आयोग द्वारा घोषित किया गया। इसके पश्चात् पिछले वर्ष सभी विषयों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन भी किया जा चुका है। लोक सेवा आयोग द्वारा सभी चयनित छात्रों की नियुक्ति की संस्तुति भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (राजकीय) प्रयागराज को भेजी जा चुकी है, लेकिन दो वर्षों के लंबे संघर्ष व इंतजार के बाद भी चयनित अभ्यर्थी दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक (राजकीय) अंजना गोयल से छात्र संगठनों के मुलाकात करने पर ज्ञात हुआ कि शासन द्वारा नियुक्ति से पूर्व सत्यापन का हवाला दे कर नियुक्ति प्रक्रिया लटका दी गयी है। उन्होंने मांग की है कि अन्य सरकारी भर्तियों की भांति इस भर्ती में भी विभागीय सत्यापन नियुक्ति के पश्चात् कराया जाए जिससे चयनित योग्य अभ्यर्थी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सहयोग कर सकें और अपने परिवार का भरण पोषण भी कर सकें। इस दौरान आशीष कुमार सिंह, दीपक गुप्ता, जितेंद्र झा, संजीव अग्रवाल, शावी मिश्रा, निर्भय सिंह, प्रवीण रेजा, सुनील पालीवाल आदि मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि उनकी बात शासन तक गंभीरता से पहुंचाई जाएगी व नियुक्ति प्रक्रिया जल्दी शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा।