– पात्र कलाकरों की उम्र 40 वर्ष से कम न हो साथ ही उ.प्र. का मूल निवासी हो उरई/जालौन। निदेशक संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा शासकीय पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की भांति 2020-21 में भी मल्लिका एक ग़ज़ल बेगम अख्तर की स्मृति में दादर ठुमरी एवं गजल विद्याओं में प्रतिभावान गायक जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम न हो ऐसे कलाकारों को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है इसके अंतर्गत चयनित कलाकार को पाँच लाख रुपये की धनराशि अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा उन्होंने बताया कि आवेदन करता उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो अथवा उसके कर्म भूमि उत्तर प्रदेश की होनी चाहिए कलाकारों को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरकस निर्विवाद मानदंडों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में संपूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जाएगा ना की किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए बेगम अख्तर पुरस्कार से संबंधित मार्गदर्शी सिद्धांत संबंधित शासनादेश संख्या – 3718/4-2015-1(पुरस्कार)/14 दिनांक 24 अगस्त 2015 एवं आवेदन पत्र के प्रारूप की प्रतियां आपको सुलभ संदर्भ हेतु आवेदन पत्र दिनांक 31 जुलाई 2020 तक जिला विकास अधिकारी कार्यालय विकास भवन उरई जालौन से उपलब्ध होगा। जिसे प्रमाणित कर निदेशक संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजा जा सके।