उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

परीक्षा परिणामों के आने के बाद दौड़ी खुशियों की लहर, मिल रहा आशीर्वाद

कस्बे के हाईस्कूल के दो छात्र मनीष व प्रवीण जिले की टॉप टेन सूची में
एसटीके की छात्रा सौम्या नेे इंटर मेें पाया नगर मेें पहला स्थान
कोंच/जालौन। शनिवार को घोषित यूपी बोर्ड के परीक्षाफल में कोंच के दो छात्रों नेे हाईस्कूल में जिलेे की टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र मनीष पाल ने 89.1 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिलेे मेें आठवां तथा पं. रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज के छात्र प्रवीण राठौर ने 88.87 फीसदी अंकों के साथ जिलेे में दसवां स्थान पाया है। इंटरमीडिएट में एसटीके बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सौम्या यादव ने 82 प्रतिशत अंक पाकर नगर में पहला स्थान प्राप्त किया है।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा, कुल पंजीकृत 157 छात्रों मेें दो गैरहाजिर रहे जबकि अनुराग राठौर, हर्ष सोनी, अभय राठौर, ऋषिराज श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार सहित 155 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। हाईस्कूल का भी रिजल्ट शत प्रतिशत रहा जिसमें पंजीकृत 164 छात्रों मेें तीन छात्र अनुपस्थित रहने के बाद मनीष पाल, हर्षित श्रीवास्तव, धु्रव, हिमांशु पटेल, आकाश कुमार सहित 161 छात्र उत्तीर्ण रहे। एसटीके बालिका विद्यालय मेें भी दोनों ही कक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा, हाईस्कूल में 126 छात्राओं नेे पंजीकरण कराया था जिसमें अनुराधा, मुंशिफा, शिफा अंसारी, अनुष्का चौहान, अंजली पटेल सहित सभी उत्तीर्ण घोषित की गईं। इंटरमीडिएट मेें 146 छात्राओं के पंजीकरण थे जिसमें सौम्या, निशी पटेल, प्रिया राठौर, सृष्टि पटेल, शोयवा कमाल सहित सभी छात्राएं उत्तीर्ण रहीं। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोंच ने भी बाजी मारी, हाईस्कूल में पंजीकृत 62 छात्राओं में न केवल सभी अच्छेे नंबरों सेे पास हुई हैं बल्कि 46 ससम्मान उत्तीर्ण हुई हैं। यही हाल कमोवेश इंटरमीडिएट में भी रहा जिसमें 68 मेें 67 छात्राएं उत्तीर्ण रहीं और 13 ससम्मान पास हुईं। पं. रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट में योगेेन्द्रसिंह, मुस्कान, रोहित, कुनाल, शालिनी, प्रिंस, सुमित राठौर, लवली, अनुपरण सिंह आदि छात्र छात्राओं ने अस्सी से लेकर तिहत्तर फीसदी तक अंक अर्जित किए। हाईस्कूल में प्रवीण राठौर ने 88.8, रक्षा रावत 85.8, रोहित नामदेव 85.8, प्रियंका यादव 85.16 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ग्रामीण अंचल में संचालित नाथूराम सियारानी इंटर कॉलेज खुर्द में हाईस्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा, वंदना कुशवाहा 83, शिल्पी कुशवाहा 81, रवि शाक्या 75 फीसदी अंकों केे साथ स्कूल में पहलेे, देेसरेे औैर तीसरेे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट मेें शिखा कुशवाहा 76, खुशबू 75, रश्मि 74 फीसदी अंकों केे साथ स्कूल मेें पहलेे, दूसरेे औैर तीसरेे स्थान पर रहे।
आईएएस बन कर देश सेवा करना चाहती है सौम्या :-
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में कोंच टॉप करने बाली एसटीके स्कूल की छात्रा सौम्या यादव अच्छी डिवीजन में पास होनेे को लेकर काफी खुश है।
उसका कहना है कि वह आगे चल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देेश की सेवा करना चाहती है। अमरचंद इंटर कॉलेज के अवकाश प्राप्त लिपिक किशोरसिंह यादव की बेटी की बेटी और पालिका सभासद अमित यादव की भांजी सौम्या जब पांच साल की थी तभी सेे अपनी ननिहाल में रहती हैै। मामा अमित का कहना है कि वह जो भी बनना चाहती है उसका सपना पूरा करनेे मेें कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
दुश्मनों के छक्के छुड़ाना चाहते हैं प्रवीण और मनीष :-
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराने बाले कोंच के दो छात्रों का सपना है कि वेे आगेे चल कर नेवी और फौज में जाकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाना चाहते हैं। जिले की सूची में आठवां स्थान पाने बाले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मनीष पाल मूलत: कालपी तहसील का रहने बाला है। उसके पिता यहां ब्लॉक में कर्मचारी है।
उसका कहना है कि आगे चल कर वह आर्मी ज्वाइन करना चाहता है ताकि बॉर्डर पर जाकर देेश के दुश्मनों के दांत खट्टे कर सके और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने मेें अपना योगदान देे सके। दूसरा छात्र पं. रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज का प्रवीण राठौर है जिसने जिलेे की टॉप टेन सूची मेें दसवां स्थान पाया है। कस्बे के एक कृषक परिवार में जन्मे प्रवीण का कहना है कि उड़ान हौसलों से भरी जाती है की उक्ति को चरितार्थ करते हुए वह पढाई में काफी मेहनत करता है। आगे चल कर उसकी इच्छा हैै कि आगेे जाकर वह नेेवी ज्वाइन करे औैर देेश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करेे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button