उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

कोंच में पांच और कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे

कोंच/जालौन। पिछले कई दिनों सेे कोरोना संक्रमण को लेकर रोज बुरी खबरें सुनते आ रहेे कोंच के लोगों के लिए शनिवार का दिन काफी राहत भरा रहा। जिले सेे आई कोरोना पॉजिटिवों की रिपोर्ट मेें कोंच के किसी व्यक्ति के संक्रमित नहीं पाए जाने सेे लोगों ने राहत की सांस ली है। लोग संक्रमितों की खबरें सुन सुन कर सन्निपात जैसी स्थिति मेें आ गए हैं क्योंकि जैसेे ही कोई पॉजिटिव निकलता है बैैसे ही कस्बेे या देहात मेें एक नया हॉट स्पॉट बन जाता है। कस्बे की कमोवेश यही स्थिति बन गई है और नए नए इलाकों में निकल रहे पॉजिटिवों ने लगभग पूरे कोंच को एक बार फिर हॉट स्पॉट बना कर रख दिया है जिसके चलते बजरिया इलाके को छोड़कर लगभग पूरा बाजार एक बार फिर बंद हो गया है। शनिवार को एसडीएम अशोक कुमार नेे कोतवाल इमरान खान के साथ कस्बे के कंटेनमेंट जोन बनेे इलाकों का भ्रमण कर लोगों को घरों मेें रहनेे की हिदायत दी। हैैल्थ वर्कर्स की कई टीमें शनिवार को जवाहरनगर में पहुंचीं और 260 घरों में पचास साल से अधिक आयु के 127 लोगों की एसपीओ 2 जांच की जिसमें फिलहाल सब ठीक पाए गए।
कोंच के पांच और कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे
कोंच तहसील के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार निकल रहे कोरोना संक्रमितों के कारण जहां लोग इस महामारी में डर के साए में रहने को मजबूर हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल को सुकून देने बाली अच्छी खबरें भी मिलने लगी हैं। शनिवार को कस्बे के चार लोगों सहित तहसील के कुल पांच लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापिसी की है। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने बताया है कि कस्बे के भगतसिंह नगर निवासी प्रभा, राकेश, नैन्सी, कांशीराम कॉलोनी निवासी रिजवान और कैलिया निवासी किरन को कोविड हॉस्पिटल जमुना पैलेस से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसी के साथ ठीक होकर घर पहुंचने बालों की संख्या बढ कर अब तेरह हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button