बड़ी खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में टिड्डियों को लेकर जारी की गई एडवाइजरी, सभी जिलों को हाई अलर्ट रहने के दिए निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली में टिड्डियों के हमले से निपटने के लिए सरकार ने एक आपातकाल बैठक बुलाई जिसमें डेवलपमेंट कमिश्नर डिविजनल कमिश्नर और एग्रीकल्चर डायरेक्टर समेत सभी संबंधित जिलों के डीएम मौजूद रहे जिसमें सभी जिलाधिकारियों तीनों एमसीडी और एनडीएमसी को कृषि विभाग द्वारा तत्कालीन कदम कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
कृषि विभाग ने टिड्डियों के हमले को लेकर एक एडवाइजरी जारी की और सभी जिलों के जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट रहने को कहा गया साथ ही दमकल विभाग के साथ को-ऑर्डिनेट करने का निर्देश दिया गया। जिससे कीटनाशक के छिड़काव की व्यवस्था की जा सके। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को गांव में पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिए गए जिससे कि गांव वालों को मुनादी और तरीकों से टिड्डियों का ध्यान हटाने के उपाय बताए जा सके जैसे हाय डिसमिल साउंड बजाना, बर्तन बजाना, ऊंची आवाज के संगीत, बजाना पटाखे जलाना, नीम की पत्तियों को जलाना इसी तरह अन्य प्रकार के उपायों को जिससे कि टिड्डियों को हटाया जा सके। साथ ही वन विभाग को निर्देश दिया गया कि ढोल ड्रम डीजे एवं अन्य उपाय के जरिए जसोला विहार के पास से टिड्डियों को भगाएं और दवाइयों का छिड़काव करें।
एडवाइजरी में इनसे बचने के लिए अन्य उपाय भी बताए गए जैसे कि दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें बाहर रखे पौधों को प्लास्टिक शीट से ढके टिड्डी आमतौर पर दिन के समय उड़ती है और रात के समय आराम करती है इसलिए रात को आराम करने का मौका ना दिया जाए एवं रात को रासायनिक कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करें साथ में सुरक्षा के लिहाज से अपने आप को बचाने के लिए पीपीई किट पहनकर एहतियात बरतें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button