– विधायक ने किया तालाब में बोटिंग का शुभारंभ
– आत्मनिर्भरता की और ग्राम का महत्वपूर्ण कदम उरई/जालौन। राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी ग्राम पंचायत अकबरपुर इटौरा में आज से तालाब में बोटिंग भी प्रारंभ हो गई। यहां के प्रसिद्ध एतिहासिक व पौराणिक महत्व वाले श्री रोपण गुरु तालाब में ग्राम पंचायत द्वारा दस फाइबर पैडल बोट शुरू की गई जिनका शुभारंभ कालपी विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने पूजन अर्चन के साथ किया। ग्रामीण पर्यटन की दिशा में ग्राम प्रधान अमित इतिहास द्वारा किए गए इस प्रयास की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है।
अकबरपुर इटौरा ग्राम प्रधान अमित इतिहास ग्राम पंचायत में कुछ न कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। पंचायत के अलावा पर्यावरण के विविध स्वरूपों पर इस ग्राम में कई काम हुए हैं। इसी क्रम में यहां के प्राचीन व एतिहासिक महत्व वाले श्री रोपण गुरु तालाब में दस पैडल बोट डालकर बोटिंग की शुरूआत की गई। विधायक कालपी नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने पूजन अर्चन के साथ शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रयास प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर बनने के संदेश को सार्थक कर रहा है। तालाब वोटिंग से जहां ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। ग्राम पंचायत की स्वयं की आय में भी वृद्धि होगी जो ग्राम को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ग्राम प्रधान अमित इतिहास ने बताया कि तालाब वोटिंग का ठेका नियमानुसार दिया गया है। वोटिंग के दौरान लाइफ जैकेट सहित अन्य समस्त सुरक्षा इंतजाम हैं। कैंटीन की भी स्थापना की जा रही है। वोटिंग का चार्ज पचास रुपए रखा है जिसमें जीएसटी शामिल है। उन्होंने बताया कि ग्राम की आय तथा ग्रामीण पर्यटन की दिशा में वह और भी प्रयास कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि विभिन्न स्रोतों से ग्राम की आय बढ़े और जनपद के लोगों को शहर से भी अच्छा माहौल इस ग्राम में टूरिज्म के रूप में उपलब्ध करा सकें।