– एसडीएम बोले नियमों के अनुसार हो रहा है कार्य कालपी/जालौन। कालपी नगर के जुलैहटी मार्केट व्यापार मंडल द्वारा उपजिलाधिकारी कालपी के विरोध में प्रदर्शन किया गया तथा उन्हें हटाए जाने की मांग की गई। पुलिस उपाधीक्षक को मांग पत्र देकर धरना समाप्त किया गया। शहर काजी शमसुद्दीन व अध्यक्ष मुहम्मद बरकत अंसारी, उपाध्यक्ष मुहम्मद आफाक अंसारी, नूरूल आमीन सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर जुलैहटी चौराहे पर प्रतिष्ठान बंद कर धरना प्रदर्शन किया जिसमें कालपी रेड जोन में जुलैहटी मिर्जामंडी के दुकानदारों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया गया तथा कहा कि बाजार के महेवा मार्केट में नाई कोरोना संक्रमित पाया गया तो बाजार बंद नहीं हुआ। नगर पालिका का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया तो भी नगर का बाजार बंद नहीं हुआ। अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, उपनिरीक्षक सुनील सैनी, अजय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया तथा ज्ञापन देने के बाद धरना समाप्त हुआ। वहीं उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जो शासन के निर्देश हैं उसके अनुसार कार्य किया जा रहा है।