उरई/जालौन। बेरहम हुआ कोरोना वायरस ने मानों जनपद जालौन में अपने पैर मजबूती से जमा लिए हैं। जिसकी वजह से वह रुकने का नाम नहीं ले रहा और लगातार प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में आज जनपद में पूल टेस्टिंग निरंतर चल रही है जिसमें कालपी नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एक आशा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली इसके अलावा पूर्व में नगर पालिका कालपी में एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में भट्टीपुरा कालपी के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई एवं ग्राम मोहनपुरा तहसील उरई की एक महिला झाँसी इलाज हेतु गई हुई थी जहां जांच के दौरान उस महिला की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली इस प्रकार जनपद जालौन में आज दिन शनिवार 27 जून 2020 को तीन नए के सामने आए अब तक जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 166 हो गयी। जिसमें सात व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई साथ ही जनपद जालौन में अब तक 109 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर को जा चुके हैं। फिलहाल वर्तमान में जनपद जालौन में अभी 50 एक्टिव केस हैं। जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की गई।