झाँसी। झांसी में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। बड़ा बाजार की रहने वाली महिला की भी कोरोना से मौत हो गई है। इस तरह झांसी में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। 12 नए पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं। इससे संक्रमितों का आंकड़ा 134 पहुंच गया है। महिला एक सप्ताह पहले ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई हुई थीं। लौटने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और बुखार आया। उनको कोविड अस्पताल में भर्ती के बाद जांच कराई गई। जहाँ उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं। जिसके बाद शुक्रवार को उस महिला ने दमतोड़ दिया। इसके अलावा हजरयाना सैय्यद बाबा गली में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें मां-बेटी के अलावा 57 वर्षीय महिला भी शामिल हैं। वहीं, सीपरी बाजार के अत्रि गार्डन निवासी रेलवे कर्मचारी का बेटा, परियोजना निदेशक डीआरडीए के कोरोना पॉजिटिव मिल चुके सराय मुहल्ला निवासी ड्राइवर की पत्नी और बेटे में भी संक्रमण पाया गया है। अलीगोल खिड़की का 28 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। गोपाल की बगिया से भी कोरोना वायरस का केस सामने आया है। इसके अलावा सीपरी बाजार की एक समाजसेवी और सेवानिवृत्त शिक्षिका भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बताया गया कि शिक्षिका के संपर्क में कई अधिकारी व उनके परिजन भी आए हैं। ऐसे में उनके भी सैंपल लिए जा सकते हैं।
ट्रू नेट जांच में भी तीन पॉजिटिव मिले –
ट्रू नेट जांच में तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सागर गेट निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ट्रू नेट जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा डरूभौंडेला निवासी एक व्यक्ति और कुम्हार का कुआं निवासी 38 वर्षीय युवक भी ट्रू नेट जांच में संक्रमित मिले हैं।