उरई/जालौन। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर शिवपाल फैंस एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री दीपू त्रिपाठी एवं जिलाध्यक्ष सुमित त्रिपाठी के नेतृत्व में महामहीम राष्ट्रपति और राज्यपाल को सम्बोधित 7 सूत्रीय मांग पत्र को अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट सिंह एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा।
शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव दीपू त्रिपाठी ने बताया है कि गलवान घाटी में चीन के सैनिकों द्वारा लगभग 20 भारतीय सैनिकों की बर्बरता पूर्ण हत्या की गई। साथ ही जिसमें भारत की शक्ति को चीन ललकारा है जिसका भारतीय सेना को मुंह तोड़ जबाब देने के लिए आदेश दिया जाये तथा चीन से सभी व्यापारिक रिश्ते खत्मकर उससे आयात निर्यात भी बंद किये जाये। इसके अलावा कानपुर के राजकीय बाल संग्रह में 57 बच्चियों की कोरोना पाँजिटिव रिपोर्ट आयी और साथ में कुछ गर्भवती बच्चियां पायी गयी इस मामले की हाईकोर्ट या सुप्रीमकोर्ट के जजों की निगरानी में जांच करवा कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजा जाये। सरकार द्वारा डीजल व पेट्रोल के दाम बढाकर मजदूर और मध्यम वर्ग की जेबों पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी कदौरा ब्लाक प्रमुख विजय निस्वा पर जो जानलेवा हमला किया गया है और उन्हीं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा गया जिसकी सक्षम अधिकारी से जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। प्राइवेट स्कूलों में तीन माह की फीस माफ की जाये। लाँकडाउन के दौरान का किसानों का बिजली बिल माफ किया जाये तथा प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जाये। मौके पर उपस्थित रहे पदाधिकारी बलवान गुर्जर रिंकू गुर्जर धर्मेश शर्मा रूपेश गौतम नीलू यादव लाखन निरंजन रामेंद्र त्रिपाठी दिनेश शर्मा रणजीत सिंह राजपूत यूनिस खान अनुराग तिम्रो पुनीत महाराज यदुराज यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।