– चोरी के चार ट्रैक्टर, एक ट्राली सहित बाइक व तमंचा भी हुआ बरामद उरई/जालौन। गैर जनपदों व राज्यों में ट्रैक्टर अन्य चारपहिया वाहन किराए पर लेने का लालच देकर और उसके बाद उनको लूट लेने के दो शातिर चोरों को आटा थाना पुलिस ने एसओजी की मदद से धर दबोचा। दोनों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने बताया कि आटा थानाध्यक्ष जेपी पाल ने एसओजी की मदद से एेसे दो शातिर चोरों को धर दबोचा जो ट्रैक्टर और अन्य चारपहिया वाहन पहले तो किराए पर लेते थे और उसके बाद उसके ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर या फिर असलहों की दम पर लूट लेते थे। पकड़े गए आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी निवासी प्रदीप एवं हमीरपुर जनपद के ग्राम बिरेहट निवासी अर्जुन केवट के पास से तीन महेंद्रा ट्रैक्टर, एक आयशर ट्रैक्टर, ट्राली, नशीला पाउडर, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक तीन सौ पंद्रह बोर का तमंचा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के जनपद टीकमगढ़ तथा झांसी के मऊरानीपुर थाना भिंड के दबोह में ट्रैक्टर चोरी के मुकदमे दर्ज थे तो वहीं एक जनपद बांदा एवं राजस्थान में भी मामला दर्ज था। जब इन चोरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने उपरोक्त स्थानों से ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक आटा जेपी पाल एवं स्पेशल आपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने जिस तरीके से इन दोनों शातिर चोरों को मय ट्रैक्टर और अन्य सामान के गिरफ्तार किया वह काबिले तारीफ है।