उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबरराजनीति

डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सपाइयों ने जुलूस निकाल, सौंपा ज्ञापन

उरई/जालौन। डीजल एवं पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी सहित प्रदेश व जनपद की अन्य समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव बजरिया व वर्तमान नगरअध्यक्ष वेदप्रकाश यादव की अगुवाई में सपाइयों ने जुलूस निकाला और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सुरेंद्र यादव बजरिया व वेदप्रकाश ने कहा कि इतिहास में पहली बार एेसा हुआ है जब पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है जिससे इनके दाम लगभग एक समान हो गए हैं। इन बढ़े हुए दामों से व्यापारी, आमजनमानस से लेकर किसानों तक हर कोई परेशान है। सपा नेत्री कुसुमलता व युवा सपा नेता शबीउद्दीन ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को काम देने में भी केंद्र तथा प्रदेश सरकार विफल हो गई है। हालात यह हैं कि भूख के चलते आत्महत्याओं का प्रतिशत काफी बढ़ा है लेकिन सरकार अपनी वाहवाही लूटने में लगी हुई है। यूथ बिग्रेड के पूर्व जिलाध्यक्ष इमरान उल्ला ने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश सरकार ने लखनऊ में समाजवादियों पर लाठीचार्ज किया वह निंदनीय है। वहीं कदौरा ब्लाक प्रमुख विजय कुशवाहा के साथ मारपीट हुई लेकिन सत्ता के दबाव में उन्हीं पर मुकदमा दर्ज हो गया। उधर कानपुर नगर में 57 बालिकाओं का जो उत्पीडऩ हुआ है उसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में पान सिंह पाल, जमालुद्दीन, भानू राजपूत, संतोष राजपूत, आरिफ कादरी, मुजीब, जुबैर बेग, प्रताप सिंह यादव, कम्मोद पांचाल, रेहान खान, अर्जुन राठौर, संतोष, विनय प्रताप, ऋषि राजपूत इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button