डकोर/जालौन। शुक्रवार की सुबह डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्ली में कोटरा रोड पर स्थित पुलिया पर नित्यदिन की तरह व्यायाम कर रहे एक युवक के ऊपर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे व्यायाम कर रहा युवक दब गया। घटना स्थल पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डकोर पुलिस ने अन्य ट्रैक्टर की मदद से ट्राली के नीचे दबे घायल युवक को बाहर निकाला और मेडिकल कालेज ले गए जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। नित्यदिन की तरह डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्ली निवासी कौशलेंद्र पटेल पुत्र बृजकिशोर (30 वर्ष) शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर कोटरा रोड पर बनी पुलिया पर व्यायाम कर रहा था तभी कोटरा की तरफ से तेज रफ्तार मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इससे ट्रैक्टर ट्राली कौशलेंद्र पर पलट गई जिससे वह ट्राली के नीचे दब गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे डकोर थाना इंस्पेक्टर बीएल यादव ने ग्रामीणों और अन्य ट्रैक्टर की मदद से ट्राली के नीचे दबे घायल कौशलेंद्र को बाहर निकाला और इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए जहां पर उपचार के दौरान कौशलेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं डकोर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले ली है।