कालपी/जालौन। तहसील कालपी के ग्राम काशीरामपुर में नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें ग्रामीणों को कानून की अनेक जानकारियां दी गई। संचालन राममोहन चतुर्वेदी ने किया। नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल ने विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि नाली, चबूतरे आदि छोटे छोटे मसलों को गांव में आपस में मिलकर निपटाएं तथा थाना, अदालत के चक्कर न लगाएं जिससे समय व धन की बचत होती है। इसके अलावा उन्होंने अनेक कानून की जानकारियां दी। शिविर में डा. जीवन सिंह राजपूत पशु चिकित्साधिकारी, राकेश कुमार एडीओ कदौरा, हरेंद्र सिंह लेखपाल, अरविंद पांडेय स्वयं सेवक संघ कालपी, जितेंद्र सिंह कार्यक्रम संयोजक, कमलेश कुमार, मुन्नालाल कुशवाहा, क ल्लू नेता काशीखेरा, शिवनाथ ग्राम प्रधान मौजूद रहे तथा ग्राम के किशोरी लाल, प्रमोद कुमार, नारायनदास, लक्ष्मन पाल, शंकर दयाल, गोपाल प्रजापति, मनफूले, भगवानदास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।