माधौगढ़/जालौन। कोरोना के संकट में पुलिस कर्मियों और पत्रकारों की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। जान जोखिम में डालकर दोनों योद्धाओं ने समाज में इतिहास रचा है। पुलिस कर्मियों ने अपराध और अपराधियों की परिधि से बाहर निकलकर प्रभावित परिवारों की रसोई तक की व्यवस्था संभाली है तो कलमकारों ने कोरोना काल में अंतिम छोर की समस्या को उठाकर प्रशासन तक आवाज पहुंचाई है। प्रभावित परिवारों की कलमकार आवाज बने तो पुलिसकर्मियों ने उसका समाधान किया। इसी के चलते दोनों ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए समाजसेवी व सपा छात्र सभा के नेता सोनू तोमर ने भव्य स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए। इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील यादव ने कहा समाज ने पहली बार पुलिस के सकारात्मक रुख को देखा है जिसकी चारों ओर तारीफ हुई है। इससे अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है जिसके लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे कि अब पुलिस कर्मियों को लोग अपने साथी के तौर पर देखें। इस दौरान प्रिंस द्विवेदी, अखिलेश सविता, जिला सचिव प्रबल प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान अमखेड़ा प्रधान रामशरण दौहलिया, सत्यपाल कुशवाहा, शंकर द्विवेदी, अहमद रजा, अंकित, रोहित, आशीष उदैनिया, कमल मिश्रा, दीपक उदैनिया, डा. विनोद कुशवाहा, मनोज शिवहरे, अवधेश विश्वकर्मा, अजीत उपाध्याय, आशीष द्विवेदी, दीपक राजावत आदि लोग मौजूद रहे।