– समाजसेवी की शिकायत पर किया निरीक्षण जालौन। जनवरी माह में तत्कालीन एडीओ पंचायत रमाशंकर प्रजापति ने शासन की योजनाओं के बारे में गांव के लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से जालौन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग गांव में जनचौपाल का आयोजन किया था। उक्त चौपाल को लेकर समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने सीडीओ से शियकत की थी कि जनचौपाल की सूचना विभाग द्वारा पहले से ही नहीं दी गई थी जिसके चलते चौपाल में मात्र दस से पंद्रह लोग ही मौजूद रहे। इसके अलावा चौपाल में अन्य विभाग के कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहे जिससे ग्रामीणों को जनचौपाल का कोई लाभ नहीं मिला है। इतना ही नहीं शासन का धन भी बर्बाद हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया था कि चौपाल में अन्य विभागों के अधिकारी न होने के बावजूद रजिस्टर में उनकी उपस्थिति दर्शाई गई है। इसके अलावा गांव में सफाई व्यवस्था बदतर है। सफाई कर्मी नियमित सफाई के लिए नहीं आते हैं जिसके चलते कोरोना महामारी में गांव के लोग भयभीत हैं। समाजसेवी की शिकायत पर सीडीओ ने मामले की जांच डीपीआरओ को सौंपी थी। सीडीओ के निर्देश पर प्रभारी डीपीआरओ बलवीर सिंह शुक्रवार को कुठौंदा बुजुर्ग गांव में पहुंचे जहां उन्होंने जनचौपाल को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की। साथ ही गांव में सफाई व्यवस्था को भी देखा। गांव में सफाई की स्थिति असंतोषजनक मिलने पर उन्होंने सफाई कर्मियों को कड़ी फटकार लगाकर एक सप्ताह में गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने एवं नियमित सफाई के निर्देश दिए। उक्त संदर्भ में प्रभारी डीपीआरओ ने बताया कि जांच कर ली गई है। जांच की स्थिति के बारे में सीडीओ को अवगत कराया जाएगा।