उरई/जालौन। जनपद के मुख्यालय उरई शहर निवासी व सपा के प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित के भतीजे और अधिवक्ता संजीव दीक्षित के पुत्र राजदीप दीक्षित ने राष्ट्रीय फैशन औद्योगिक संस्थान (निफ्ट) जैसी प्रतियोगी परीक्षा में आल इंडिया में 35वां स्थान पाकर जनपद का गौरव बढ़ाया है। इससे पूर्व सपा नेता प्रदीप दीक्षित का बेटा आकाश दीक्षित एक बड़ी कंपनी में इंजीनियर के पद पर जाब कर रहा है और बेटी शिवांगी दीक्षित का भी सिलेक्शन प्लाटून कमांडर के पद पर हो गया है जिसकी अभी ज्वाइनिंग नहीं हुई है। राजदीप की इस सफलता पर परिजनों में खासा हर्ष है तो वहीं रिश्तेदारों व जानने वालों में भी उसकी इस उपलब्धि पर परिजनों को बधाई दी।