जालौन। कोरोना से वंचित चल रहे क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन खराब खबर लेकर आया। मेडिकल कालेज झांसी गई महिला के कोरोना पाजीटिव आने के बाद क्षेत्र में कोराना की शुरूआत हो गई। कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने गांव में जाकर मरीज के घर को सेनेटाइज कराया तथा परिजनों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया तथा गांव की गली को सीज कर दिया है। अकोढ़ी दुबे निवासी महिला के गर्भ में बच्चा पल रहा था। शरीर सूजन आने के बाद वह 17 जून को स्थानीय डा. मालती के प्राइवेट मैटरनिटी सेंटर में जांच कराने गई। चिकित्सक की सलाह पर वह आशीष पैथोलाजी में जांच कराकर दो दिन की दवा लेकर घर वापस चली गई। जब आराम नहीं मिला तो वह एक बार फिर चिकित्सक के पास पहुंची। चिकित्सक की सलाह पर वह शंकर पैथोलाजी पर अल्ट्रासाउंड कराने गई। इसके बाद भी लाभ न मिलने पर वह 24 जून को डा. खट्टर कोदिखाने गई जहां से उसे मेडिकल कालेज झांसी भेजा गया। 26 जून को उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई।
घर व मैटरनिटी होम को किया गया सेनेटाइज –
महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद हरकत में आए प्रशासन में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, तहसीलदार बलराम गुप्ता, ईओ डीडी सिंह ने मौके पर पहुंचकर महिला के संपर्क में आए मैटरनिटी होम, पैथोलाजी तथा मरीज के घर को सेनेटाइज कराया गया है।