जालौन। कोरोना के चलते मास्क पहनने के लिए जागरूक किए जाने के बावजूद बिना मास्क के घरों से लोग बाहर निकल रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क पहनकर बाजार में घूम रहे एक दर्जन युवकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो हजार रुपए अर्थदंड वसूला।
देश में कोरोना की संख्या तीन लाख के पार हो चुकी है। वहीं जनपद में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करने एवं लगातार कार्रवाई के बाद भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का महत्व समझ नहीं आ रहा है। यह तो गनीमत है कि नगर में अभी तक एक भी कोरोना पाजीटिव मरीज मरीज नहीं मिला है अन्यथा स्थिति खराब हो सकती है। फिर भी पुलिस व प्रशासन अपनी ओर से लगातार व्यवस्थाओं को सुधारने में लगा है। बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से दाएं व बाएं साइड का नियम लागू किया गया है। इसके अलावा एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र व चौकी प्रभारी संजीव कुमार दीक्षित दीक्षित बाजार में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित करते नजर आते हैं। इसके अलावा दुकानदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क पहनने के साथ साथ दुकानों पर सेनेटाइजर अथवा साबुन व पानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी यदि कोई बिना मास्क के बाजार में आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उससे अर्थदंड वसूला जाता है। रविवार को बाजार में बिना मास्क लगाकर घूम रहे एक दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे दो हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया।