चुर्खी/जालौन। चुर्खी थाना क्षेत्र में बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। महिला गोद में बच्चे को लिए हुए थी जो कि बाल बाल बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका पत्नी संजय पाल निवासी रिछारा की खोड़ थाना चुर्खी से अपने भाई राकेश पाल के साथ अपने मायके मदनेपुर जा रही थी तभी बाबई के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे प्रियंका सड़क पर गिर गई। गांव वालों की मदद से उसे बाबई चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर थाना चुर्खी के सब इंस्पेक्टर शिवकरन वर्मा मौके पर पहुंच गए। परिवारीजनों को बुलाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं महिला की गोद में बच्चा भी था जो सुरक्षित बच गया।