जालौन। अन्य प्रांतों से शहजादपुरा में आए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन का समय पूरा करने पर सत्तर लोगों को सदर विधायक ने राहत किटों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने एवं मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलने को लोगों को जागरूक किया।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने शहजादपुरा गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांव में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को राहत किटों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इससे डरने की नहीं बल्कि बचाव की आवश्यकता है। बचाव के लिए उन्हें कुछ नहीं बस दो नियमों का पालन करना है पहला सोशल डिस्टेंस का पालन करें और दूसरा घरों से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। इन दो नियमों को अपनाकर न सिर्फ आप दूसरों का बचाव कर सकते हैं बल्कि स्वयं का भी बचाव कर सकते हैं। एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि जब तक आवश्यक न हो घरों से बाहर न निकलें। होम क्वारंटीन में रहने वाले व्यक्ति नियमों का पूरी तरह से पालन करें। बूढ़े, बीमार व बच्चों को घर में ही रहने दें उन्हें घरों से बाहर कतई न भेजें। इस दौरान तहसीलदार बलराम गुप्ता ने सत्तर लोगों को क्वारंटीन का समय पूरा करने पर आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, नमक आदि की राहत किटों का वितरण किया।