हरदोई/रितेश मिश्रा। सवायजपुर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह बीरे यादव ने समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव संजय कश्यप व साथ आये सपा नेता मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता का सवायजपुर विधानसभा के ग्राम बरगदापुरवा में भव्य स्वागत किया।
सपा जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह बीरे यादव ने कहा कि हम सबके नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने हम सभी पर भरोसा करते हुए हमारे बीच के युवा साथी संजय कश्यप को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश महासचिव की सौंपी। जिसके लिए हरदोई जनपद के युवाओं व पिछड़ा वर्ग में काफी उत्साह है। सभी ने एक स्वर में सवायजपुर विधानसभा के लिये टिकट की मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मांग की। नव नियुक्त प्रदेश महासचिव संजय कश्यप ने कहा सभी लोग एकमत होकर आपसी मतभेद भुलाकर बूथ स्तर को मजबूत कर 2022 में समाजवादी सरकार बनाने का कार्य करें। साथ ही सवायजपुर की सम्मानित जनता का आभार जताते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि हर समय मैं सवायजपुर की जनता के लिए हर समय तत्पर खड़ा रहूंगा। इस मौके पर प्रधान राम सागर यादव, अभय प्रताप सिंह” गोलू”, प्रधान राम रहीम यादव, प्रेम यादव “कृष्णा’, छोटे यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह यादव, सोमेंद्र प्रताप सिंह यादव, रणवीर यादव, गोपाल यादव’ हरेंद्र प्रताप सिंह यादव, अंजेश यादव, राम बहादुर यादव (बीडीसी), बृजेंद्र यादव, शिशुपाल राजपूत, अवधेश राजपूत सुधीर राजपूत, रमा शंभू कश्यप, सुधाकर कश्यप, राजेश कश्यप, कुलदीप कश्यप, अनुज गुप्ता, राहुल सिंह, सुधीर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।