पाली/विशाल बाजपेयी। नगर पाली में शानिवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करने व बिना फेस मास्क वालों पर अधिशासी अधिकारी व पाली पुलिस द्वारा पुनः अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी । इस दौरान 25 लोगों से 100 रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना बसूला गया। आपको बताते चलें कि लगातार किसी न किसी माध्यम से लोगों से लॉक डाउन का पालन करने व जरूरी काम से बाहर निकलने पर चेहरे पर मास्क, रुमाल, गमछा आदि लगाने की अपील की जा रही है। इसके वावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे हैं। ऐसी स्तिथि में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने पुलिस की सहायता से रामलीला चौराहे पर कुल 25 लोगों के चालान काटे। सभी से 100 -100 रुपये चलाना काट कर कुल 2500 रुपये आज वसूले गए है। अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ल ने बताया कि पहली बार 100 रुपये, दूसरी बार 250 रुपये व तीसरी बार 500 रुपये का चालान काटने का प्रावधान है। इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इसके साथ साथ निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष रामू अग्निहोत्री ने जुर्माना वसूले हुए तथा अन्य व्यक्तियों को नि:शुल्क मास्क का वितरण भी किया। इस मौके पर कार्यालय सहायक कपिल अवस्थी, अंकित अग्निहोत्री, अमित अग्निहोत्री, अजीत बाजपेई मौजूद रहे।