शाहाबाद/हरदोई। नवीन गल्ला मंडी व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को सौंपा। उन्होंने मंडी के अंदर मंडी शुल्क व लाइसेंस व्यवस्था समाप्त करने की मांग की।
संघ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंडी के बाहर भी कारोबार किए जाने व बाहर होने वाले कारोबार पर मंडी शुल्क एवं लाइसेंस व्यवस्था समाप्त कर दी है। व्यापारी वर्ग इस निर्णय का स्वागत करता है। कहा कि बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने के साथ ही मंडी में आवक कम हो गई है, इससे कारोबार प्रभावित होने लगा है।
मंडी के अंदर कारोबार पर अब भी मंडी शुल्क लिए जाने की व्यवस्था लागू है, इससे व्यापारियों को कारोबार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महेन्द्र ने कहा कि सरकार व्यापारी हित में मंडी शुल्क समाप्त करे, जिससे व्यापार सुचारू रूप से चल सके।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर मंडी के अंदर मंडी शुल्क व लाइसेंस व्यवस्था को समाप्त नहीं किया गया तो व्यापारी व्यापार बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे। ज्ञापन देने वाले व्यापारियों में हरिओम रस्तोगी, वीरेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुरेश चंद्र वर्मा, राधे श्याम कश्यप, राजकिशोर, मोतीलाल समेत समस्त गल्ला व्यापारी सम्मिलित रहे।