– प्रवासी मजदूरों को रोजगार के लिए ग्राम सचिवों को दिए कड़े निर्देश डकोर/जालौन। शुक्रवार को मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने डकोर विकास खंड परिसर में कोरोना वायरस के चलते बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलवाने के संबंध में बीडीओ व ग्राम सचिवों को कड़े निर्देश दिए। अधिक संख्या देखकर मंडलायुक्त ने बैठक से रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक को बैठक से भगाया।
डकोर विकास खंड के 75 गांव में 6062 प्रवासी मजदूर आए जिनमें करीब 2000 लोगों को रोजगार दिया गया। उन्होंने कहा है कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को उनके प्रकार का कार्य दें जैसे मछली, नाली निर्माण, पशुपालन, नर्सरी, गौवंश रखना, प्लंबर का कार्य, कारीगर आदि का कार्य देने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीओ से ब्लाक में बने 73 चेकडैम के सत्यापन की बात कही। जब मंडलायुक्त ने बीडीओ सुदामा शरण से ब्लाक स्तर पर बने चंदेलकालीन तालाबों के बारे में जानकारी ली तो सही से जवाब नहीं दे पाए।
बैठक में सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा शासनादेश आया है कि गरीब असहाय परिवारों को अंत्येष्टि के लिए पांच हजार रुपए की धनराशि व गरीब परिवारों की बीमारी के लिए दो हजार रुपए ग्राम पंचायत निधि के खाते से दिलवाए जाएं। बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से घर घर पुष्टाहार वितरण करें। ब्लाक स्तरीय ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक पौधारोपण करें व नर्सरी लगवाएं जिससे रोजगार प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल सके। निगरानी समिति के सदस्य बाहर से आए लोगों लोगो को चिह्नित करें लापरवाही न बरतें बीमारी बचाव हेतु सुझाव दें। बैठक के बाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जिसमे मंडलायुक्त को बताया कि हमारा राशन कार्ड नहीं बना है व डकोर निवासी ओमकार ने कहा कि हमें कोटेदार राशन नहीं देता है। जैसारी खुर्द निवासी बृजेंद्र ने शिकायत कि हमारे गांव में जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है। बाहर से आए मजदूरों को कार्य नहीं मिल रहा है।
उसके बाद मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने ब्लाक परिसर में दो दो पौधे रोपे। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पीने के पानी की सुविधा व लैब व दवा स्टोर आदि का निरीक्षण किया। वहां पर मौजूद स्टाफ के बारे में पूछा व दवा स्टाक की भी जानकारी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, एडीएम प्रमिल कुमार, एसडीएम सतेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव, बीसी मनरेगा अशोक गुप्ता, खंड विकास अधिकारी सुदामा शरण, एडीओ पंचायत बलवीर सेंगर, चिकित्साधिकारी डा. इदरीश मुहम्मद, डकोर थाना प्रभारी बीएल यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, मेहरबान सिंह, राणा इंद्रजीत सिंह, फूल सिंह निरंजन, नौशाद अली आदि जिले के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।