– मोबाइल से ही ट्रैक्टर बेचने की जालसाजी कर ऐंठी रकम
– आर्मी के दस्तावेज व अधिकारियों की फोटो भेज की जालसाजी
कदौरा/जालौन। क्षेत्र के ग्रामीणांचल में युवा किसान मोबाइल के माध्यम से ट्रैक्टर की खरीद फरोख्त के चक्कर में जालसाजी का शिकार हो गया। अज्ञात युवक ने फौजी बनकर उससे तेईस हजार रुपए गूगल पर बैंकिंग के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए। ठगी से क्षुब्ध युवक द्वारा पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र में अनूप कुमार पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम रैला द्वारा शिकायती पत्र देकर बताया गया कि वह किसान परिवार से है व एसएससी की तैयारी कर रहा है जिसने अपने मोबाइल पर ट्रैक्टर विक्रय का विज्ञापन देख विक्रेता को काल लगाई तो अज्ञात विक्रेता द्वारा खुद को शाहिल कुमार व आर्मी सेना में अधिकारी बताते हुए उक्त ट्रैक्टर बेचने की बात कही गई एवं किसान को विश्वास दिलाने के लिए उसने आर्मी कैंप सहित अपनी व अपने अधिकारियों व ट्रैक्टर व रजिस्ट्रेशन आदि फोटो किसान के व्हाट्सअप पर भेजी एवं उक्त ट्रैक्टर खरीद की बात कहते हुए किसान से 11 जून की दोपहर ट्रैक्टर डिलीवरी पार्सल खर्च नेट बैंकिंग से देने के लिए कहा। इस तरह गुमराह करते हुए जालसाज ने उक्त किसान से कुल तेईस हजार रुपए गूगल एकाउंट पर डलवा लिए। किसान को शक तब हुआ जब जालसाज ने उससे कहा अभी और रुपए डालो तब डिलीवरी प्राप्त होगी। किसान द्वारा खुद को ठगा महसूस करते हुए आरोपी से अपने रुपए मोबाइल फोन से वापस करने की बात कही गई तो आरोपी ने मना कर दिया। उक्त आरोपी द्वारा की गई सारी जालसाजी के प्रमाण उक्त किसान के पास हैं एवं उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।