कोंच/जालौन। कोतवाली कोंच और नदीगांव थाना पुलिस ने शुक्रवार को लड़ाई झगड़ों के मामलों में ग्यारह लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। राजेश कुमार पुत्र रघुवीर शरण निवासी ग्राम भेंड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास लड़ाई झगड़ा कर रहा था। मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने उसे पकड़ कर शांतिभंग में चालान कर दिया।
दूसरा मामला भी मंडी चौकी इलाके मारकंडेयश्वर तिराहे का है जहां तीन लोग चंद्रेश कुमार पुत्र नेतराम, रघुनंदन पुत्र उजागर सिंह निवासीगण ग्राम ब्यौना तथा रोहित पुत्र गोविंद सिंह निपासी ग्राम भेंड़ किसी बात को लेकर भिड़ गए। इनके खिलाफ भी शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
उधर, जयप्रकाश नगर इलाके में संदीप पुत्र रामखिलौने निवासी प्रतापनगर तथा राघवेन्द्र पुत्र बाबूलाल निवासी जयप्रकाश नगर पुराने मुकदमे को लेकर आपस में भिड़ गए और मारपीट कर दी। खेड़ा चौकी इंचार्ज हरिकृष्ण ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। बिजली के तार डालने को लेकर जवाहर नगर में दो सगे भाई धर्मेन्द्र व शिवशंकर पुत्रगण सुल्तान की आपस में मारपीट हो गई। सागर चौकी प्रभारी संजीव कटियार ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर दी है।
उधर, शुक्रवार को थाना नदीगांव में पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग तथा निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। एसआई केदार सिंह द्वारा झगड़ा करने में तीन लोगों साबिर पुत्र मदीन, शाहरुख पुत्र साबिर खान, अशफाक पुत्र साबिर निवासीगण कस्बा व थाना नदीगांव के खिलाफ धारा 151, 107/116 सीआरपीसी में शांति भंग की कार्रवाई की गई है।