उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं कस्बे के दो मोहल्ले, पॉजिटिवों की संख्या हुई 19

शुक्रवार की सुबह दो मामले भगतसिंह नगर व दो बढे जयप्रकाश नगर में
भगतसिंह नगर में 10, जयप्रकाशनगर में 5, गांधीनगर में 2 तथा जवाहरनगर व गोखलेनगर में हैं 1-1 मामले
भगतसिंह नगर व जयप्रकाश नगर में नहीं टूट पा रही है कोरोना वायरस संक्रमण की चेन
कोंच//जालौन। कोविड के लगातार फैलाव का केन्द्र बने कोंच में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हर रोज चार छह नए मामले आने की बजह से पूरा कोंच हॉट स्पॉट बनता जा रहा है जिसके चलते यहां के लोगों की नींद उड़ी हुई है।
शुक्रवार की सुबह आए चार ताजा मामलों के साथ कस्बे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है। यह बढती संख्या कहीं सैंपलिंग में बरती गई लापरवाही का नतीजा तो नहीं है, ऐसा लोगों का मानना है क्योंकि जो जानकारी मिल रही है उसमें बताया गया है कि जो कोविड संक्रमित मिले हैं उनके संपर्क में आने बाले सभी लोगों के सैंपल होना तो दूर, उनके घर परिवार के लोगों के भी न तो ढंग से सैंपल लिए गए और न ही वे सही तरीके से क्वारंटीन में हैं। सबसे चिंता जनक स्थिति यह है कि कोविड संक्रमितों की चेन नहीं टूट पा रही है।
शुक्रवार की सुबह जिले से जारी सूची में कोंच के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें पिछले दिनों संक्रमण के चलते जिस राजमिस्त्री की मौत हुई थी उसका भाई और बेटा शामिल है। जो दो अन्य जयप्रकाश नगर के पॉजिटिव आए हैं वे उसी घर के हैं जिसमें पहले से ही तीन संक्रमित हैं। जो पहला संक्रमित झांसी में भर्ती है उसका भतीजा और भतीजे की पत्नी नए मामले आए हैं। कोविड पॉजिटिवों की बढती संख्या को देख प्रशासन की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। बाहर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुला कर हॉट स्पॉट इलाकों में उनकी तैनाती की गई है।
इसके अलावा जो इलाके अति संवेदनशील हैं वहां पालिका द्वारा लगातार सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। एसडीएम अशोक कुमार, सीओ आरपी सिंह, कोतवाल इमरान खान, इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम लगातार कस्बे में गश्त कर बेबजह घूम रहे लोगों से पूछताछ कर घरों में भेज रहे हैं। अभी तक जो रिपोर्टें आई हैं उनमें कोविड संक्रमितों के सबसे ज्यादा दस मामले भगतसिंह नगर के हैं, यहां एक संक्रमित की मौत भी पिछले दिनों हो चुकी है। जयप्रकाश नगर दूसरा ऐसा मोहल्ला है जहां अब तक पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ये सभी मामले एक ही कुनवे से निकल कर आए हैं। गांधी नगर में एक ही घर में दो तथा जवाहर नगर व गोखलेनगर में एक-एक मामले कोविड संक्रमितों के सामने आए हैं।
दस सैंपल इकट्ठा कर भेजे गए टेस्टिंग को :
कोंच में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को दस लोगों के सैंपल इकट्ठा किए और उन्हें कोविड जांच के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जो महिला गोखलेनगर की कोविड पॉजिटिव पाई गई थी उससे संबंधित लोगों के अलावा कस्बे के अन्य संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल उठाए गए हैं। इसके इतर कुछ और सैंपल भी लिए गए हैं जिनका कस्बे की चेन से वास्ता नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button