– मृतक सहित सभी परिजनों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा बघौली/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरवा निवासी विनोद कुमार मिश्रा पुत्र बाबू राम मिश्रा वर्तमान समय में दिल्ली में काम करते थे। स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह अपने परिवार समेत गुरुवार को दिल्ली से वापस आ रहे थे, रास्ते में उनका निधन हो जाने से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने कोरोना महामारी के चलते सजगता अपनाते हुए उनके शव व साथ आये परिजनों को गांव के बाहर स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में ठहरा दिया। कोरोना संदिग्ध मानते हुए ग्रामीणों द्वारा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अधीक्षक किसलय बाजपेयी के नेतृत्व में विकास सिंह एलटी व प्रवीण कुमार एलटी व टीम के सदस्यों ने कोरोना की आशंका जताते हुए मृतक विनोद कुमार उम्र 45 वर्ष के सैम्पल के अलावा साथ आये परिजनों जिनमें पत्नी गुड्डी 42 वर्ष, अमित 23 वर्ष, सुमित 20 वर्ष, कपिल 15 वर्ष का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया।