शाहाबाद/हरदोई। योगी सरकार आने के बाद प्रदेश में सड़कों व पुलों के निर्माण में तेजी आई है। लखनऊ- पलिया राजमार्ग पर बहुप्रतीक्षित टोडरपुर ब्लॉक क्षेत्र के सैदपुर पुल की मांग वर्षों से चली आ रही है। जिस को दृष्टिगत रखते हुए शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने इस पुल के निर्माण का प्रस्ताव शासन को दिया था। इस प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पुराने सैदपुर पुल के दोनों तरफ दो पुलों के निर्माण के लिए 1959.37 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई थी। इस पुल के निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश सेतु निगम को दिया गया है। कार्यदायी संस्था सेतु निगम द्वारा निर्माण किये जा रहे दो पुलों का भूमिपूजन कर विधायिका रजनी तिवारी ने कार्यारम्भ करवाया। इस अवसर पर टोडरपुर विधायक राम बाबू त्रिवेदी, श्यामबाबू त्रिवेदी, बेहटा गोकुल कोतवाल राकेश आनंद व सेतु निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।