हरदोई/रितेश मिश्रा। कलेक्टेट सभागार में नगरीय निकायों में आने वाले प्रवासी श्रमिकों की जानकारी के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने वार्डो की समस्त कोरोना निगरानी समितियों को प्राथमिकता पर थर्मल स्कैनर एवं पल्स अक्सी मीटर उपलब्ध करायें ताकि वार्ड के मोहल्लों में आने वाले प्रवासियों एवं अन्य लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग व पल्स अक्सी मीटर द्वारा जांच की जा सके।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभासदों द्वारा वार्ड के मोहल्लों में आने वाले प्रवासियों के बारे में बनाये गये रजिस्टर के अधार पर एक सूची तैयार करें जिसमें दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र आदि से आने वाले प्रवासी का नाम, पता, मो0 नं0, क्या कार्य करता था आदि विवरण सहित तत्काल उपलब्ध करायें। उन्होने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाजार एवं सार्वजनिक क्षेत्र में बिना मास्क लगाकर निकलने वाले लोगों पर जुर्माना लगाते हुए मास्क उपलब्ध करायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन समस्त नगर निकायों के दो-दो वार्डो की कोरोना निगरानी समिति के सदस्यों के बात करें और वार्डो में होने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सायंकाल उन्हें भी अवगत करायें। बैठक अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहें।