– धार्मिक स्थलों पर साबुन से हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करायें हरदोई/रितेश मिश्रा। नगर मेें शान्ति व्यवस्था एवं लाॅकडाउन का पालन के साथ जुमे की नमाज की नवाज को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ अन्जुमन इस्लामिया मस्जिद में होने वाली नवाज एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवि शंकर शुक्ला एवं थानाध्यक्ष सदर कोतवाली शैलेन्द्र श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि सभी धार्मिक स्थलों पर साबुन से हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करायें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ नगर का भ्रमण किया तथा बडे़ चौराहे एवं सिनेमा चौराहें पर दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर किये गये अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि किसी भी चौराहे पर 50 मीटर के अन्दर किसी भी दुकान द्वारा किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाये और न ही कोई मोची एवं अन्य किसी प्रकार के ठेले आदि नहीं लगने दें और चेतावनी के बाद भी जिन दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किया जाये तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करें तथा चौराहों पर गलत ढंग से वाहन खड़े करने वाले लोगों के वाहन को सीज करते हुए कार्यवाही करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर पालिका अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर अवैध अतिक्रमण पर प्रतिबन्ध लगायें। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी सहित आदि उपस्थित रहे।