– एट के झांसी कानपुर हाइवे पर हुआ हादसा, लगा लंबा जाम एट/जालौन। झांसी कानपुर हाइवे पर ढाबे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार में आ रहा डंफर अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गया। टक्कर लगने के बाद चालक डंफर में फंसकर चालक बुरी तरह घायल हो गया। हादसा होते ही हाइवे पर हडक़ंप मच गया और लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर यातायात बहाल कराया। एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाइवे पर विरासनी मोड़ पर बने ढाबे के सामने खड़े ट्रक में उरई की ओर से तेज रफ्तार आ रहा डंफर अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंफर चालक गजेंद्र यादव (35 वर्ष) पुत्र गोपाल सिंह यादव निवासी गोरा थाना भोगनीपुर कानपुर देहात डंफर में फंसकर बुरी तरह घायल हो गया। हादसा होते ही हाइवे पर हडक़ंप मच गया और एक साइड पर लंबा जाम लग गया। वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंफर में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर हाइवे की एंबुलेंस से टोल के डा. अफजल खान की देखरेख में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं चालक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। हादसा होते ही ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।