– जिले के तकनीकी शिक्षा के लिए प्रसिद्ध अयोधया प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज में हुआ कोरोना योद्धाओ का सम्मान उरई/जालौन। कोविड-19 को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। लॉकडाउन में आपात सेवा देने वालों को काफी परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए विश्व मानवाधिकार परिषद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमआर अंसारी के दिशानिर्देशन में यह सामाजिक कदम उठाया है।
विश्वमानवाधिकार परिषद यूथ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रियंक शर्मा ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना हम सभी का दायित्व हैं। सभी लोगों को कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए ताकि कोरोना जैसे महामारी में सभी योद्धाओं को काम करने में और ऊर्जा मिल सके।
इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा प्रा० आईटीआई कॉलेज में जिला सूचना विभाग से आकाश मिश्रा, विक्की परिहार, प्राइम न्यूज़ से जितेंद्र सोनी, न्यूज़ नेशन से मो0 अफरोज को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ श्रीमती कुसुमलता सक्सेना ने कहा कि देश के चौथे स्तम्भ माने जाने वाले पत्रकार बंधु जनता तक प्रतिदिन की घटनाओं को न पहुचाने का कार्य करते है फिर भी सरकार ने इनकी सुरक्षा सम्बन्धी कोई भी ठोस कदम नही उठाया है।
इस मौके पर कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएएस जामा, राष्ट्रीय महासचिव आशीष कौशिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ मनोज यादव, मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष यूथ मृदुल साकेत नीखरा ने देश के प्रत्येक कोरोना योद्धाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।