उरई/जालौन। जनपद जालौन में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो कोरोना वायरस ने जनपद जालौन में अपना पैर पूरी तरह से जमा लिया क्योंकि हर 24 घंटे में जनपद कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है।
इसी क्रम में गुरुवार को देर रात एक बार पुनः 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भगत सिंह नगर कोंच की एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनके कांटेक्ट ट्रेसिंग करने पर दो व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली एवं पूर्व में जय प्रकाश नगर कोंच में एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनके कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई जिसमें दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज उरई में कार्यरत एक हेल्थ वर्कर का सैंपल भी झाँसी भेजा गया था जिसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई इस प्रकार देर रात तक जनपद में 5 नए के सामने आए अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 90 हो गई तथा वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 45 हैं।
जनपद में लगातार मरीजों की संख्या का इजाफा होता जा रहा है जिससे पूरे जनपद में डर का माहौल व्याप्त हो गया है जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से सतर्क है और हर संभव कोशिश कर रहा है कि आप को सुरक्षित रखा जाए लेकिन हाल में ही अनलॉक हुए जनपद में लोग भीड़ के तौर पर बाजारों में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। न कोई बचाव कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन।
हमारी न्यूज़ टीम संवाद तंत्र के माध्यम से आप सभी से विनम्र आग्रह है कि शासन का भरपूर साथ दें।अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले। बहुत ही जरूरत हो तो मुंह में मास्क या गमछा लगाकर ही निकले और समय-समय पर हाथ को सैनेटाइज करते रहे। जिससे संक्रमण से अपना बचाव किया जा सके। साथ ही एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें एवं सोशल डिस्टेंस के नियम का अवश्य पालन करें। गुटका पान तंबाकू आदि का सेवन न करें और कहीं भी इधर उधर थूंकें। क्योंकि थूंकने से भी संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए “आप घर पर रहें सुरक्षित रहें” और प्रशासन का भरपूर सहयोग करें। यही हमारी व हमारी न्यूज़ टीम संवाद तंत्र की मंगलकामना है।