हरदोई/रितेश मिश्रा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं यूपी प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी के आदेशानुसार व एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर सेवा सत्याग्रह के तहत मास्क वितरण का कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रभारी अमलेंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। शहर के विभिन्न हॉस्टलों जहा पर लॉक डाउन की वजह से फसे हुए थे व कार्यरत कर्मचारियों को यह मास्क वितरित किए। लॉकडाउन से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी ही छात्रों की सहायता कर रही है। उनको घर पहुंचाने का काम कांग्रेस ने किया। छात्रों का दर्द समझने का कार्य सिर्फ और सिर्फ एनएसयूआई ने किया हो चाहे वो जनरल प्रोमोशन को लेकर देश भर में चलाई गई मुहिम हो या छात्रों को उनकी जरूरत की चीज़ें उपलब्ध कराई गई हो। छात्रों के हक के लिए संघर्ष और सेवा कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रभारी अमलेंद्र त्रिपाठी, शिवम चौहान, अम्मार सिद्दीकी मौजूद रहे !