हरदोई/रितेश मिश्रा। लाकडाउन की इस विषम परिस्थिति में इंडियन रोटी बैंक हरदोई द्वारा को मां अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से भूखे लोगों को भोजन कराने की, जरूरतमंद को राशन पहुंचाने की एव यदि किसी को चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता हुई हो तो आईआरबी संजीवनी टीम द्वारा किसी सहायता प्राप्त कर आना एवं मजदूर दिवस पर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराकर सहायता प्रदान कराना, इसके साथ ही बच्चों को शिक्षा ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता कराकर एवं ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता कराकर जो समाज हित में कार्य किए गए इसके साथ ही 15 राज्य एवं 83 जिलों में कार्यरत इंडियन रोटी बैंक की शाखाओं द्वारा किए गए समाज हित में कार्य अपने आप में एक अहम भूमिका रखते हैं। पर इन सब कार्यों के लिए हमारे संस्थापक आदरणीय श्री विक्रम पांडे जी एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर विकास गुप्ता जी का मुख्य योगदान रहा। संस्थापक महोदय श्री विक्रम पांडे जी के मार्गदर्शन के बिना यह सब असंभव था। इन सब के लिए राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य मिश्रा एवं प्रदेश महिला वाइस कोऑर्डिनेटर शिप्रा सोनकर के द्वारा संस्थापक महोदय एवम् राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर महोदय के लिए एक छोटा सा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें संस्थापक महोदय श्री विक्रम पांडे एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर विकास गुप्ता जी को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रोटी बैंक की समर्पित पूरी टीम धर्मेन्द्र पाल जोनल कॉडिनेटर, शिवपूजन सविता, सुमित श्रीवास्तव भानु, यश दीक्षित मौजूद रहे।