हरदोई/रितेश मिश्रा। अपनी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और जनता को लाभ दिलाने को भाजपा अब तक संगठन का जोर लगाती रही है। अब चुनावी मुहाने पर खड़ी पार्टी जनप्रतिनिधियों को गांव-गांव, वार्ड-वार्ड उतारेगी। वह योजनाओं के लाभार्थी और वंचित पात्रों को तलाशेगी, ग्राम मदारा के बूथ संपर्क अभियान पर घर घर जाकर माननीय सांसद जय प्रकाश ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जनता को बताया व प्रचार प्रसार किया एवं पर्चा वितरित किये। सांसद ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की उच्जवला योजना, दीनदयाल ग्रामच्योति योजना, ओडीएफ अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया है। ऐसे लाभार्थी और जिन्हें पात्रता के बावजूद लाभ नहीं मिल पाया है उनसे संपर्क करने के लिए भाजपा लगातार कार्यक्रम कर रही है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं को भी जागरूक किया जा चुका है। वह लोगों के बीच में जाकर केंद्र व प्रदेश सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे। इस मौके पर अजीत सिंह बब्बन प्रदीप पाठक श्याम सिंह गुड्डू सिंह नेरा जितेन्द्र सिंह अमित वर्मा, नीरज तथा समस्त बूथ अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।