उत्तर प्रदेशझाँसीबड़ी खबर

बुखार खांसी की दवा लेने आए मरीज तो फार्मासिस्ट करें 18001805146 पर फोन

प्रदेश सरकार ने जारी की नई हेल्पलाइन
आशा एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी देना होगी सूचना
झाँसी। कोरोना के लक्षण वाले सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल तक लाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने एक और हेल्पलाइन 18001805146 जारी किया है। यह हेल्पलाइन सिर्फ प्राइवेट मेडिकल स्टोर चला रहे फार्मासिस्ट आशा एएनएम व आंगनबाड़ी के लिए होगी।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना पर अंकुश तभी लगाया जा सकता है जब इसके लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को फौरन अस्पताल लाया जाएए टेस्ट हो और अगर पाजिटिव है तो तुंरत इलाज शुरू हो। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग बुखार खांसी की दवा मेडिकल स्टोर से लेते हैं। मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट को ऐसे किसी भी व्यक्ति की डिटेल इस हेल्पलाइन नंबर पर बताना है। इससे हम उस शख्स को फालोअप कर सकेंगे और अगर वह कोरोना के लक्षण की गिरफ्त में आता है तो उसका इलाज करवा सकेंगे।
प्रमुख सचिव ने कहा कि यह हेल्पलाइन आम जनता के लिए नहीं है। इस पर प्राइवेट फार्मासिस्ट के अलावा आशा एएनएम और आंगनबाड़ी काल कर सकेंगी। आशा एएनएम और आंगनबाड़ी भी अपने संपर्क में आए किसी भी बुखार खांसी के लक्षण वाले व्यक्ति के बारे में इस हेल्पलाइन पर सूचित कर सकेंगी। आम जनता के लिए पहले से ही हेल्पलाइन नंबर 18001805145 चल रही है जिसपर वह अपनी समस्या बयान कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button