– इलाज के लिए अस्पताल को मिलेगे एक दिन के 1800 रुपए उरई/जालौन। राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन के कोरोना वार्ड में भर्ती प्रथम आयुष्मान भारत लाभार्थी मरीज का आज योजनांतर्गत पंजीकरण किया गया है। जनपद जालौन में कोविड 19 संक्रमित मरीज़ के समुचित उपचार के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज को प्रतिदिन 1800 के दर से भुगतान किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव गुप्ता के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का नाम लाभार्थी सूची में देखा जा रहा है। 08 मई को कोरोना संक्रमित कोंच निवासी एक मरीज ने बताया कि उनके पास प्रधानमंत्री का आयुष्मान पत्र 2018 के अक्टूबर माह में ही प्राप्त हुआ था लेकिन उसने कभी गोल्डनकार्ड न अपना बनवाया न अपने परिवार के किसी सदस्य का। सीएमएस द्वारा इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष कुमार झा को दी गई। मरीज के आधारकार्ड व राशनकार्ड के माध्यम से लाभार्थी सूची में परिवार का नाम देखा गया व गोल्डनकार्ड बनवाकर योजनांतर्गत पंजीकृत किया गया। इस मरीज के विवरण के माध्यम से अस्पताल में नियुक्त आरोग्य मित्र को प्रशिक्षित भी किया गया साथ ही कोविड वार्ड में भर्ती सभी मरीजों का नाम सूची में सही तरीके से देखने का निर्देश आरोग्यमित्र को डीपीसी ने दिए।
डीपीसी डॉ आशीष ने बताया की 29 मई को मुख्य कार्यपालक अधिकारी साचीज उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी को भेजे गए प्रपत्र में कोरोना संक्रमित आयुष्मान भारत लाभार्थी मरीजों के उपचार संबंधित निर्देश जारी किए गए थे, जिसमे लाभार्थी के उपचार की दरों का निर्धारण व उपचार के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई थी। शासनादेश के निर्देशानुसार जनपद के सभी एल 01ए एल 02 प्रस्तावित अस्पतालों में कोरोना संक्रमित सभी लाभार्थी मरीजों के उपचार उपरांत अस्पताल को 1800 रुपये प्रतिदिन जनरल वार्ड में, 2700 रुपये प्रतिदिन हाई डिपेंडेंसी यूनिट 3600 रुपये प्रतिदिन आईसीयू वेंटीलेटर रहित, 4500 रुपये प्रतिदिन आईसीयू वेंटीलेटर सहित की दरों से भुगतान किया जाएगा। आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का सूची में नाम देखकर योजनांतर्गत पंजीकृत किया जाएगा।
जनपद जालौन में आयुष्मान भारत योजना से पंजीकृत सरकारी अस्पताल :
1. राजकीय मेडिकल कॉलेजए जालौन
2. जिला चिकित्सालयए उरई
3. जिला महिला चिकित्सालयए उरई
4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन, माधौगढ़, कालपी, कोंच, कदौरा, रामपुरा, नदीगांव,
इसके अलावा 5 निजी अस्पताल भी योजनांतर्गत पंजीकृत हैं :
1. कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, उरई
2. नेत्रज्योति हॉस्पिटल, उरई
3. लाइफलाइन नर्सिंग होम, उरई
4. किलकारी मेडिकल सेंटर, कालपी
5. नारायण नेत्रालयए कालपी
योजना में अब तक जनपद जालौन एक नजर में : – कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या.105042 – पीएमजेएवाई.103682 – एमएमजेएए. 1360 – कुल निगर्त गोल्डनकार्ड .83427 – कुल परिवारों को दिए गए गोल्डनकार्ड.33091 – जनपद के कुल लाभार्थी मरीजों का उपचार हुआ.4739 – जिसकी कुल राशि. 4.31 करोड़ – कुल क्लेम निस्तारण.3747 – जिसकी कुल राशि.3.37 करोड़