कोंच/जालौन। बुधवार को पहाडग़ांव-सेसा रोड पर पैदल अपनी ससुराल जा रहा एक वृद्ध तेज गर्मी और भीषण तपन न झेल पाने के कारण रास्ते में ही गश खाकर गिर पड़ा। राहगीरों ने जब उसे वहां पड़े देखा तो यूपी 112 पर कॉल करके पीआरबी को बुला लिया। पीआरबी ने वृद्ध को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक सत्तर वर्षीय वृद्ध शंकरदयाल पुत्र राधेलाल सेन निवासी हंसारी जिला झांसी का रहने बाला है। उसकी ससुराल जनपद जालौन के ग्राम पहाडग़ांव से लगती जनपद झांसी की सीमा पर बसे गांव मड़ोरा में है। बुधवार को वह अपनी ससुराल जाने के लिए कोंच से पैदल ही चल पड़ा लेकिन भीषण तपन और झुलसा देने बाली गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण वह पहाडग़ांव-सेसा रोड पर मैंथा प्लांट के पास गश खाकर गिर गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने वृद्घ को अकेला पड़ा देखा तो यूपी 112 पर सूचना कर दी। मौके पर पहुंची पीआरबी 1598 ने वृद्ध को पहले गांव के डॉक्टर को दिखाया और जब उसे होश आ गया तो उसको सकुशल उसकी ससुराल मड़ोरा पहुंचा कर उसके अपनों से मिला दिया।